Explore

Search

August 2, 2025 12:29 pm


बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में चार दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम शुरू हुआ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पिलानी। बिरला पब्लिक स्कूल पिरानी के विजय सभागार में सोमवार से बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में चार दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारंभ पधारे हुए समस्त अभ्यगतों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इससे पहले बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर अति विशिष्ट सेवा मेडल ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य अभ्यागत वक्ता प्रोफेसर सुधीर कुमार बोरई निदेशक बिट्स पिलानी का स्वागत किया। तत्पश्चात निदेशक ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। अचला वर्मा प्राचार्या बिरला बालिका विद्यापीठ ने मुख्य अभ्यागत वक्ता प्रोफेसर सुधीर कुमार बोरई का परिचय दिया। मुख्य वक्ता ने उच्च शिक्षा में छात्रों के कौशल आधारित शिक्षा के संदर्भ की तैयारी में विद्यालयों के योगदान विषय पर चर्चा की। अपने चर्चा के दौरान मुख्य वक्ता ने बिट्स पिलानी तथा बिट्स के अन्य केंद्रों यथा बिट्स दुबई, बिट्स गोवा, बिट्स हैदराबाद और बिट्स मुंबई के बारे में संक्षिप्त रूप से बताते हुए उच्च शिक्षा में कौशल आधारित उच्च शिक्षा के निर्माण के चार प्रमुख स्तंभों यथा शिक्षा, व्यावसायिक उपलब्धता, एंटरप्रेन्योरशिप एवं रोजगार बारे मे विस्तार से चर्चा करते हुए इस प्रयोजन में विद्यालयों के महत्ती योगदान के संदर्भ में कुछ सुझाव देते हुए चर्चा की।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बीके अदिति सिंघल ने शिक्षा के क्षेत्र में आध्यात्मिकता का महत्व विषय पर चर्चा करते हुए यह स्पष्ट किया कि आजकल विद्यालय और अभिभावक दोनों केवल अंकों की बढ़ोतरी की बात करते हैं। किंतु शिक्षा परीक्षा में प्राप्त अंक नहीं है। अपितु शिक्षा है जीवन के मूल्य और स्वयं को समझने की प्रक्रिया। बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉ. मनोज जांगिड़ ने बताया कि प्रथम दिन के सभी कार्यक्रम विजय सभागार बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में संपन्न हुए। अन्य आगामी तीन दिनों में बिरला शिक्षण न्यास के सभी विद्यालयों के विभिन्न केंद्रों पर उत्कृष्टता केंद्र सीबीएसई द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सभी विद्यालयों के शिक्षक विभिन्न समूहों में भाग लेंगे। प्रथम दिवस के कार्यक्रम में उप निदेशक वित्त घनश्याम ह गौड़, धीरेंद्रसिंह प्राचार्य बिरला स्कूल पिलानी, सौरभ गुहा प्राचार्य बिरला पब्लिक स्कूल किशनगढ़, पवन वशिष्ठ प्राचार्य बिरला शिशु विहार पिलानी तथा डॉ. नितेश कुमार सिंह प्राचार्य बिरला पब्लिक स्कूल गंगानगर एवं सभी विद्यालयों के सभी शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा रत्ता ने किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर