झुंझुनूं। जिले की चिड़ावा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लांबा और नव सृजित पंचायत नालवा को पिलानी पंचायत समिति में शामिल किए जाने की चर्चा से ग्रामीणों में गुस्सा है। सोमवार को लांबा गांव के भरतलाल नूनियां की अगुवाई में लांबा गांव के साथ—साथ नवसृजित नालवा पंचायत के दिलालपुरा, कुरैशी नगर, गोविंदपुरा, काजियों की ढाणी और नालवा गांव के लोग बड़ी संख्या में झुंझुनूं पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर रामावतार मीणा से मुलाकात कर अपनी लिखित आपत्ति दी और कहा कि जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए पंचायतों के पुर्नगठन ड्राफ्ट में लांबा से अलग करके नालवा पंचायत बनाई गई। जिसका कोई विरोध नहीं है। दोनों पंचायतों को जारी किए ड्राफ्ट में चिड़ावा पंचायत समिति में रखा गया। लेकिन अब राजनैतिक द्वेषता के चलते लांबा और नालवा, दोनों ही पंचायतों को पिलानी पंचायत समिति के अंतर्गत किया जा रहा है। जो स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों पंचायतों के किसी भी गांव से पिलानी के लिए ना तो कोई यातयाात सेवा है और ना ही कोई जुड़ाव है। इसलिए यदि पिलानी पंचायत समिति में दोनों पंचायतों को शामिल किया जाएगा। तो दोनों ही गांव के लोग परेशान होंगे। इस मौके पर सभी गांवों के प्रतिनिधि के तौर पर सुरेश डांगी, विश्वंभर बिजारणियां, बहादुर नूनियां, मुंशी खां पंच, मुश्ताक मोहम्मद, इमरान, नत्थु धानक, मोहरसिंह धानक, पवन धानक, दाताराम नूनियां, गोपीराम शर्मा, विद्याधर जांगिड़, राजेंद्र मांजू, उम्मेद डांगी, मकसूद काजी, अनिल गोदारा, सुशील गोदारा व मातूराम गोदारा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am
लांबा और नालवा को पिलानी में शामिल करने का विरोध, दोनों ही पंचायतों के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान