जयपुर। जिले के सोडाला चौराहे पर देर रात करीब 2 बजे एक ओवर स्पीड कार डिवाइडर से भिड़ी। कार की टक्कर की आवाज सुन कर लोग घरों से बाहर निकले और कार सवार लोगों को कार से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की सूचना पर सोडाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कार सवार युवकों की हालत ठगी बताई जा रही हैं। दुर्घटना थाना पुलिस ने बताया कि देर रात ढाई बजे सोडाला थाने से एक दुर्घटना को लेकर सूचना मिली थी। जिस के बाद टीम को मौके पर भेजा गया। टीम को मौके पर एक क्षतिग्रस्त कार और स्कूटी मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में था। कार में दो-तीन युवक और थे कार ओवर स्पीड में थी। कार चालक कार से संतुलन खो बैठा और कार को डिवाइडर पर चढ़ा दी। जिस से रोड पर खड़ी एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। भिडंत इतनी अधिक थी की आसपास के लोग घरों से बाहर निकले और घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय निवासी विमल ने बताया कि उनका घर पास में ही था। दुर्घटना की आवाज सुन कर वह मौके पर पहुंचे तो कार में कुछ युवकों को बाहर निकाला। इस दौरान सोडाला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची लोगों ने 108 को भी सूचना दी जिस के बाद घायलों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। कार चालक ओवर स्पीड में था जिस से वह कार को कंट्रोल नहीं कर सका और कार को डिवाइडर से भिडा दिया। दुर्घटना थाना पुलिस ने कार और स्कूटी को सोडाला थाने पर खड़ा करवाया हैं।