झालावाड़। जिले में उज्जैन-कोटा नेशनल हाईवे पर सोमवार रात अशामगी गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डूंगरसिंह पिता मोतीलाल और धिरप सिंह पिता करण सिंह राजपूत अपने गांव जा रहे थे। गांव पहुंचने से पहले सामने से आ रही बाइक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। दोनों घायलों को तुरंत डग अस्पताल ले जाया गया। डूंगर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में रखवाया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दधलाई निवासी घिरप सिंह का अस्पताल में इलाज जारी है। गंगधार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
सुल्तानपुर से कोटा आ रही बस पलटी, शराबी बाइक सवार को बचाते हुए हुआ हादसा
June 23, 2025
3:24 pm
युवती का अपहरण कर रेप करने का आरोपी गिरफ्तार, टोंक से पकड़ा
June 23, 2025
3:22 pm
अपहृत नाबालिग गुजरात से बरामद, अहमदाबाद के मारिया पार्क में मिली
June 23, 2025
3:20 pm

दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत; हादसे में दूसरा गंभीर घायल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान