बारां। जिले के सदर थाना क्षेत्र के संबलपुर के पास नेशनल हाईवे-27 पर सोमवार रात को बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां एक गंभीर घायल युवक की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दूसरे का इलाज जारी है। सदर थाना एएसआई पुष्पेंद्र मीणा ने बताया कि गुना जिला के देवड़ा निवासी भूरसिंह (27) पुत्र अमरसिंह भिलाला और सुरेश (22) सोमवार रात को बाइक से बारां आ रहे थे। इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के संबलपुर डेयरी प्लांट के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद भूरसिंह को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। दूसरे गंभीर घायल का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

बाइक फिसलने से युवक की मौत; हादसे में दूसरा गंभीर घायल, अस्पताल में कराया भर्ती


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान