डूंगरपुर। उदयपुर जिले के पाटिया और फिर डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक ही बस से 2 बार लूटपाट हुई। पहले पाटिया में 3 बदमाशों ने 24 हजार 500 रुपए लूट लिए। 12 घंटे बाद 15 साथियों को लेकर बदमाश फिर आए और मोदर के पास बस पर हमला कर दिया। लट्ठ-पत्थरों से बस से जांच फोड़ दिए। सवारियों से मारपीट कर लूटपाट की। हमले में 1 महिला समेत 3 सवारियों को चोटें भी आई। घटना को लेकर वीडियो भी सामने आया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। मनीषा ट्रेवल्स के संचालक विजय (25) पुत्र ईश्वर गरासिया निवासी खेड़ा घाटी फला गमेती की ओर से पहले पाटिया थाने ओर फिर बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसमें बताया की 12 मई को सवारियां लेकर वह बेणेश्वर धाम गया था। सवारियां उतारने के बाद वह वापस बस लेकर जा रहा था। पाटिया थाना क्षेत्र में गंगानगर के पास जाते ही 2 बाइक पर 3 बदमाश आए। बदमाशों ने बस को रुकवाकर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर बदमाशों ने बस का फाटक खोलकर मारपीट की और जेब से 24 हजार 500 रुपए लूट लिए। हो हल्ला होने पर बदमाश बाइक छोड़कर ही भाग गए। बाद में पाटिया थाना पुलिस को दोनों बाइक सौंप दी। पाटिया थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई।
संचालक विजय ने बताया कि इसके बाद दूसरे दिन 13 मई को बस में सवारियों को लेकर देव सोमनाथ की ओर ले जा रहा था। मोदर गांव के पास जाते ही रोड पर 15 बदमाश हाथों में लट्ठ, पत्थर लेकर खड़े थे। बदमाशों ने बस को रोककर हमला कर दिया। बस के सभी कांच फोड़ दिए। बदमाश रूट पर चलने के लिए हफ्ता देने की मांग करने लगे। हफ्ता देने से मना करने पर बदमाश बस में चढ़ गए। बस में बैठी करीब 30 सवारियों को लट्ठ पत्थरों से बदमाशों ने डराया धमकाया और उनसे भी लूटपाट की। बदमाश सवारियों से भी कैश ओर अन्य चीजें लूट ली, लेकिन लोगों से कितनी लूट हुई। इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है। वहीं, मारपीट की वजह से 1 महिला समेत 3 सवारियों को गंभीर चोटें आई है।