अलवर। शहर में दो अलग-अलग जगहों से दो मोटरइसाकिल चोरी हो गई। एक मैरिज होम के बाहर से दूसरी घर के बाहर से बदमाश ले गए। अब पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर चोरों तक पहुंचने की कोशिश मेंलगी है। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। पहली घटना 10 मई की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के 80 क्वार्टर स्कीम नंबर 10 में हुई। पीड़ित राजेश कुमार पुत्र ने बताया कि वह अपनी बच्ची के साथ ससुराल से रात करीब 11 बजे लौटा था। कुछ देर बाद बाहर निकलने पर बाइक गायब मिली। राजेश ने मोहल्ले के तीन युवक धनराज, भीम पुत्र निरंजन और टिंडा पुत्र संगीत पर संदेह जताया है। जो पूर्व में भी इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इनमें से दो युवक घटना के बाद से फरार हैं।
वहीं दूसरी घटना 12 मई की रात की है। सुरेशचंद्र पुत्र रामसैनी,् निवासी मानीवास अपनी बाइक RJ02VB8100 को मयूर होटल के पास पार्किंग में रात करीब 8:30 बजे खड़ी की थी। करीब 10 बजे बाहर आए तो बाइक नहीं थी। उन्होंने होटल के गार्ड से पूछताछ की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। होटल मैनेजर से भी संपर्क किया गया, जिसने सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। पीड़ित के अनुसार बाइक के मूल दस्तावेज भी उसी में रखे हुए थे। इस मामले में भी पुलिस जांच करने में लगी है। लगातार चोरी हो रही घटनाओं से पुलिस को संदेह है कि कोई बाइक चोर गिरोह सक्रिय है।