उदयपुर। अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हिरण मगरी थाना पुलिस ने 1 देशी पिस्टल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आरोपी राजेन्द्र सिंह उर्फ तबाही पुत्र हमेर सिंह निवासी चौहानों की हवेली निवासी चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक देशी पिस्टल जब्त की है। आरोपी राजेन्द्र उर्फ तबाही को पिस्टल बेचने वाले आरोपी लक्ष्मीलाल पुत्र लाभचंद निवासी बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़ को भी गिरफ्तार किया है। लक्ष्मीलाल सुखेर थाने में एनडीपीएस एक्ट में वांटेड चल रहा था। इससे पिस्टल को लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने यह अवैध पिस्टल आरोपी सादाब पुत्र शहजाद शाह निवासी मावली हाल सवीना कच्ची बस्ती उदयपुर से खरीदी थी। ऐसे में पुलिस सादाब पुत्र शहजाद शाह की तलाश में जुटी है। आरोपी राजेन्द्र और लक्ष्मीलाल के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है। साथ ही फरार आरोपी सादाब की गिरफ्तारी के बाद पता लगेगा कि उसने यह पिस्टल कहां से खरीदी थी।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपी पकड़े; पिस्टल बेचने वाले की तलाश जारी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
