जालोर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में बीती रात दो मकानों में आग लग गई जिससे सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दो दमकलों ने करीब दो घंटों में आग पर काबू पाया। कोतवाली थाने के एएसआई हंसाराम ने बताया कि रात करीब आठ बजे शास्त्री नगर निवासी लछीराम पुत्र मूलाराम के दो घर पास-पास बने थे जिनमें अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची दो दमकल ने लोगों के सहयोग से करीब 10 बजे तक आग पर काबू पाया। कोतवाली के एएसआई हंसाराम ने बताया कि आग कैसे लगी हैं इसका कोई कारण पता नहीं चला। कॉलोनी व पड़ोस में रहने वाले कई लोग शॉर्ट सर्किट व कई लोग पेट्रोल का छिडककर आग लगाने का बोल रहे हैं। लछीराम का पड़ोस में रहने वाले अपने बेटे महेन्द्र कुमार से विवाद है। दोनों परिवारों में मारपीट की बात सामने आ रही है। हालांकि इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। परिवार के सदस्य घर पर नहीं मिले, कहीं चले गए थे। न ही अभी तक किसी ने इनके खिलाफ रिपोर्ट दी है। जांच करेंगे तभी आग लगने के कारण का खुलासा होगा। आग बुझाने वाली सिविल डिफेंस की टीम के मदन मीणा, अरूण, जोगाराम, सुरेश दास, भगवानाराम व नगर परिषद की दमकल के साथ फायर मेन हब्बताराम, आसिफ खोखर, गणपत, सोहिल खान, मुकेश दास व सुशील ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू किया।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am

2 मकान में लगी आग; 2 दमकल ने 2 घंटे में पाया काबू, घर का सामान जलकर राख


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान