हनुमानगढ़। जिले में एक व्यक्ति ने कृषि भूमि बेचने के नाम पर 24.50 लाख रुपए लेकर रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया। प्रदीप कुमार ने संगरिया पुलिस थाने में विनोद कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रदीप कुमार ने 12 अक्टूबर 2016 को विनोद कुमार से सूरतगढ़ तहसील के मालेर गांव में स्थित 10 बीघा कृषि भूमि 25 लाख रुपए में खरीदने का सौदा किया था। सौदे के दिन ही गवाहों की मौजूदगी में 24.50 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया। शेष राशि रजिस्ट्री के समय देनी थी। रजिस्ट्री की निर्धारित तिथि 12 अक्टूबर 2018 को प्रदीप कुमार राजियासर एसआर कार्यालय पहुंचा, लेकिन विनोद कुमार नहीं आया। इसके बाद से विनोद कुमार लगातार टालमटोल करता रहा। दो दिन पहले जब प्रदीप कुमार ने विनोद से बात की, तो उसने रजिस्ट्री करने से साफ मना कर दिया। विनोद ने कहा कि उसने जमीन बेचने का झांसा देकर पैसे ले लिए हैं और जमीन किसी और को बेच देगा। इस मामले में दोबारा बात करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने विनोद कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी एसआई तेजवंत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm

जमीन का सौदा करके 24.50 लाख रुपए लिए; रजिस्ट्री करने से किया इनकार, रुपए वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान