बाड़मेर। बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 176 ग्राम एमडी, 598 ग्राम मिलावट में उपयोग लिए जाने वाले पदार्थ, 109 ग्राम प्लास्टिक की पैकिंग सामग्री को जब्त किया गया। एक बाइक भी बरामद की है। एसपी हरि शंकर ने बताया- नशाखोरी पर नियंत्रण और उन्मूलन के लिए आईजी विकास कुमार के आदेश पर स्पेशल अभियान ऑपरेशन भौकाल चलाया जा रहा है। इसके तहत एएसपी गोपाल सिंह भाटी, डीएसपी नीरज शर्मा के सुपरविजन में सिणधरी थानाधिकारी देवकिशन के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम को सूचना मिली कि खेताराम पुत्र वीरमाराम निवासी अमरपुरा सिणधरी अवैध मादक पदार्थ एमडी व स्मैक का बड़ा तस्कर है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर सिणधरी कस्बा में स्थित प्रभुराम डूडी के मकान में मादक पदार्थ का कारोबार चलाता है। थानाधिकारी देव किशन मय टीम ने सिणधरी कस्बा प्रभुराम डूडी पुत्र धर्माराम निवासी अमरपुरा मकान की घेराबंद कर दबिश दी गई। मादक पदार्थ तस्करी का मुख्य सरगना खेताराम कासनिया व उसका साथी गोरधनराम पुत्र राणाराम निवासी भूंका थानसिंह सिणधरी दोनों पुलिस की भनक लगने पर चकमा देकर फरार होने का प्रयास करने लगे।
इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए तस्कर गोरधनराम को वहीं पर डिटेन कर लिया। लेकिन मुख्य आरोपी खेताराम कासनिया अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भाग गया। टीम ने प्रभुराम डूडी के मकान व बाड़ा की तलाशी ली गई तो फरार तस्कर खेताराम कासनिया व उसके साथ गोरधनराम पुत्र राणाराम निवासी भूंका थानसिंह के कब्जे से कुल 176 ग्राम एमडी और एमडी में मिलावट करने वाले पाउडर नुमा पदार्थ 598 ग्राम, प्लास्टिक की पैकिंग सामग्री 109 ग्राम बरामद की गई। मुख्य आरोपी खेताराम कासनिया तस्करी में उपयोग ली जाने वाली बाइक को भी जब्त किया गया। गोरधन राम को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी में शामिल प्रभुराम डूडी, प्रेम उर्फ परमेश्वर कड़वासरा व अन्य को नामजद किया गया। तस्करी में शामिल गैंग पर एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। मादक पदार्थ तस्करी का मुख्य आरोपी खेताराम कासनिया की पहले भी तस्करी की पृष्ठभूमि रही है। साथ शरीक मकान मालिक प्रभुराम डूडी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह पुलिस थाना सिणधरी का हिस्ट्रीशीटर है।