चित्तौड़गढ़। नशे के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी के तहत गुरुवार रात को CBN चित्तौड़गढ़ की टीम ने एक कार्रवाई करते हुए एक तस्कर से अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एम.डी.) बरामद किया है। यह कार्रवाई चित्तौड़गढ़-कपासन रोड पर नरपतखेड़ी फ्लाईओवर के नीचे की गई, जहां एक मोटरसाइकिल सवार युवक को पकड़ा गया। CBN को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में अवैध मेफेड्रोन लेकर जा रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए चित्तौड़गढ़ यूनिट की टीम ने तुरंत एक योजना बनाई और बताए गए जगह पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की।
अधिकारियों ने नरपतखेड़ी फ्लाईओवर के नीचे एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर उसकी तलाशी ली। जांच के दौरान उसके पास से 0.246 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन (एम.डी.) मिला, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। CBN की टीम ने आरोपी को वहीं पर गिरफ्तार कर लिया और उसकी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई किसे किया जाना था। यह कार्रवाई नरेश बुंदेल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा के निर्देशन में की गई।