जालोर। गुजरात से सटे सांचौर इलाके (जालोर) में शराब तस्करी से जुड़े मामले में एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने अवैध शराब से भरे ट्रक को गुजरात में एंट्री दिला दी। गुजरात में शराब बैन है। एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- सांचौर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार ने अवैध शराब से भरे ट्रक को राजस्थान सीमा से गुजरात सीमा में प्रवेश कराया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 29 अप्रैल 2025 को रात 10.34 बजे जोधपुर पासिंग नंबर के ट्रक में पलादर टोल नाके से यह कॉन्स्टेबल ट्रक में बैठा और चेक पोस्ट से ट्रक सीमा पार कराया। इस ट्रक को गुजरात सीमा में प्रवेश होने पर पुलिस थाना आगथला (बनासकांठा, गुजरात) में पुलिस ने 30 अप्रैल की सुबह 3.15 बजे नाकाबांदी के दौरान पकड़ा। ट्रक से 1234 कार्टन अंग्रेजी शराब, 25 हजार 632 बीयर की बोतलें व केन बरामद किए गए। मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि कॉन्स्टेबल सुरेश राजस्थान से गुजरात राज्य में सुगम तरीके से प्रवेश करवाने के लिए ट्रक में बैठा था। उसे ट्रक में शराब होने की जानकारी थी। एसपी ने 15 मई को उसे निलंबित करते हुए मुख्यालय पुलिस लाइन जालोर भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

शराब भरे ट्रक की कॉन्स्टेबल ने कराई गुजरात में एंट्री, एसपी ने किया सस्पेंड
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
