जालोर। गुजरात से सटे सांचौर इलाके (जालोर) में शराब तस्करी से जुड़े मामले में एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने अवैध शराब से भरे ट्रक को गुजरात में एंट्री दिला दी। गुजरात में शराब बैन है। एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- सांचौर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार ने अवैध शराब से भरे ट्रक को राजस्थान सीमा से गुजरात सीमा में प्रवेश कराया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 29 अप्रैल 2025 को रात 10.34 बजे जोधपुर पासिंग नंबर के ट्रक में पलादर टोल नाके से यह कॉन्स्टेबल ट्रक में बैठा और चेक पोस्ट से ट्रक सीमा पार कराया। इस ट्रक को गुजरात सीमा में प्रवेश होने पर पुलिस थाना आगथला (बनासकांठा, गुजरात) में पुलिस ने 30 अप्रैल की सुबह 3.15 बजे नाकाबांदी के दौरान पकड़ा। ट्रक से 1234 कार्टन अंग्रेजी शराब, 25 हजार 632 बीयर की बोतलें व केन बरामद किए गए। मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि कॉन्स्टेबल सुरेश राजस्थान से गुजरात राज्य में सुगम तरीके से प्रवेश करवाने के लिए ट्रक में बैठा था। उसे ट्रक में शराब होने की जानकारी थी। एसपी ने 15 मई को उसे निलंबित करते हुए मुख्यालय पुलिस लाइन जालोर भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

शराब भरे ट्रक की कॉन्स्टेबल ने कराई गुजरात में एंट्री, एसपी ने किया सस्पेंड


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान