चूरू। जिले में राजलदेसर को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को ज्ञापन सौंपा। भरपालसर के सरपंच दातार सिंह के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल आपणी योजना स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। राज्य सरकार पंचायती राज संस्थानों का पुनर्सीमांकन कर रही है। चूरू को मरुस्थलीय जिले में शामिल किया गया है। इस कारण नई ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के गठन में जनसंख्या संबंधी विशेष छूट मिली है। रतनगढ़ पंचायत समिति में 15 से 20 नई ग्राम पंचायतें बन रही हैं। राजलदेसर आजादी से पहले की प्राचीन नगरपालिका है। यह रतनगढ़ उपखंड की एकमात्र नगरपालिका है। यहां तहसील मुख्यालय, पुलिस थाना और कई सरकारी कार्यालय हैं। राजलदेसर नगरपालिका और आसपास की 20 ग्राम पंचायतों के करीब 40-50 गांवों के लगभग डेढ़ लाख लोग इन कार्यालयों से जुड़े हैं। पंचायत समिति बनने से इन सभी लोगों को सरकारी सेवाओं का फायदा आसानी से मिल सकेगा। निर्धारित मापदंडों के अनुसार यहां दूसरी पंचायत समिति का होना जरूरी है। इसके लिए राजलदेसर सबसे उपयुक्त स्थान माना जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
राजलदेसर को पंचायत समिति बनाने की मांग; डेढ़ लाख लोगों के लिए फायदेमंद, 20 ग्राम पंचायतें होंगी शामिल
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

