उदयपुर। जिले की हिरणमगरी और पुलिस की जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने ऑनलाइन सट्टा चलाने के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। आरोपियों से 5 लैपटॉप और 8 मोबाइल जब्त किए गए हैं। हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी और स्पेशल टीम प्रभारी श्याम सिंह रत्नू ने बताया- मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमों ने कार्रवाई कर भीलवाड़ा के प्रतापनगर निवासी ऋषभ लोहार, रायपुर-भीलवाड़ के आदित्यराज सिंह चूंडावत, चंदेरिया-चित्तौड़गढ़ निवासी अभय वैष्णव, प्रतापनगर-भीलवाड़ा निवासी पवन जांगिड़ को गिरफ्तार और एक अपचारी को डिटेन किया। उन्होंने बताया कि इनसे सट्टा चलाने के लिए काम में लिए जा रहे 5 लैपटॉप, 8 मोबाइल, इंटरनेट राउटर और बैंक डायरी की बरामदगी की गई। आरोपियों को कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेजा है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 लैपटॉप और 8 मोबाइल जब्त
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

