Explore

Search

November 2, 2025 12:49 am


ओवर स्पीड थार कार ने बाइक को मारी टक्कर दो चचेरे भाइयों की मौत; एक शव के चीथड़े उड़ गए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोर। जिले में बिशनगढ़ रोड पर ऑयल मिल के पास ओवर स्पीड थार कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। थार कार ने बाइक को चपेट में ले लिया और सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई, युवक के थार कार और पोल के बीच फंसने से शव के चीथड़े उड़ गए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया कि जालोर में बिशनगढ़ रोड पर ऑयल मिल के पास शाम साढ़े 6 बजे एक थार कार ने बाइक को चपेट में ले लिया और सड़क किनारे पोल से टकरा गई, जिसकी चपेट में आने से पहाड़पुरा निवासी भरत (23) पुत्र मीठालाल और मनोहर (25) पुत्र रावतराम चौधरी की मौके पर मौत हो गई। दोनों के शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।

कोतवाल अरविंद ने बताया कि कार जालोर के ऐलाना निवासी गोपाल देवासी की है। हालांकि कार को कौन चला रहा था, इसकी जानकारी नहीं मिली है। मृतकों के पड़ोसी ने बताया कि दोनों जालोर में एक दुकान पर सुधरवाने के लिए डाले गए मोबाइल को लेने जा रहे थे, लेकिन उनके एक्सीडेंट की सूचना मिली। पड़ोसी ने बताया कि भरत के बड़े भाई मनोज की 30 अप्रैल को शादी हुई थी। दोनों मनोज की शादी में शामिल होने आए थे। दोनों शूज की शॉप चलाते थे। भरत की दिल्ली में जूतों की दुकान है और मनोहर की मुंबई में। दोनों की शादी नहीं हुई थी। भरत के पिता मीठालाल वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं। वहीं मनोहर के पिता खेती का काम करते हैं। वहीं एक्सीडेंट के बाद पायलट पूरन सिंह और गोविंद राम व EMT दिनेश कुमार और एमटी वसीम अकरम एंबुलेंस से शवों को जिला अस्पताल लेकर गए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर