टोंक। डाटा सेंटर कंपनी में निवेश करने का लालच देकर करीब 9 लाख रुपए हड़पने के मामले में दो साल से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी 3 मामले दर्ज हैं। एसपी विकास सांगवान बताया कि 7 सितंबर 2023 को नेहनु लाल पुत्र हजारी लाल गुर्जर निवासी गली नंबर 2 दीनदयाल कॉलोनी निवाई ने सीनाव क्लाउड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि डाटा स्पेश खरीदने एवं बदले में 12 साल तक 29 हजार 100 रुपए मिलने का लालच देकर आरोपी कंपनी ने 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। मामले में एसपी विकास सांगवान के आदेश पर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने वांछित आरोपियों की तलाश के लिए दिल्ली, आगरा, फरीदाबाद, गाजियाबाद दबिश दी। उसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनुज कुमार त्यागी (48) पुत्र कांती प्रसाद त्यागी निवासी मकान नम्बर 120 बैंक कॉलोनी गोविंदपुरम गाजियाबाद, थाना मधुवन बापूधाम जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश, हाल प्लॉट नंबर 78 रॉयल गार्डन थाना मसूरी जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश को गुरुवार डिटेन किया। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। निवाई सीआई रामजी लाल बैरवा ने बताया कि आरोपी ने फरियादी से एक बार में 4 लाख 95 हजार रुपए कंपनी में जमा कराए और हर महीने 12 साल तक इंसेटिव के 29 हजार 100 रुपए देने की बात कही। तीन महीने तक कंपनी ने 29 हजार 100 रुपए दिए। जिसके बाद पीड़ित को विश्वास हो गया तो दूसरी बार 4 लाख 95 हजार रुपए जमा करा दिए। इसके बाद कंपनी ने कोई पैसा नहीं दिया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

9 लाख की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, 12 साल तक हर महीने 29 हजार मिलने का दिया झांसा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
