Explore

Search

September 17, 2025 12:53 am


लेटेस्ट न्यूज़

ट्रांसपोर्ट नगर में 1 लाख की चोरी- सीसीटीवी; मोटर वायरिंग की दुकान से ताम्बे के वायर चुरा ले गया चोर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक मोटर वायरिंग की दुकान में बीती रात करीब 1 लाख के ताम्बे के वायर चोरी हो गए। सुबह दुकानदार ने जब दुकान खोली तो सामान बिखरा पाया और ताम्बे के वायर के 2 बोरे गायब मिले। सामने पड़ोसी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर चोरी का खुलासा हुआ। दुकान मालिक ने शहर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया और चोरी का मामला दर्ज करवाया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पड़ताल कर रही है। दुकानदार परवेज आलम ने बताया कि शहर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में आरके इंटरप्राइजेज के नाम से उसकी मोटर वायरिंग की दुकान है। दुकान में ताम्बे के वायर के बोरे रखे थे, जिसे चोर चुरा ले गया। चोर दुकान में रात 2 बजे के बाद घुसा। वो लोहे के गेट के ऊपर से दुकान में अंदर घुसा और वहीं से बोरे लेकर फरार हो गया। दो बोरों में करीब 1 लाख की कीमत के ताम्बे के वायर थे। घटना का वीडियो सामने की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसमें चोर नजर आ रहा है। शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि हमने मौका मुआयना कर दिया है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और चोर की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे में एक चोर नजर आ रहा है। जो रोशनदान से अंदर घुस रहा है और वहीं से बोरे भी बाहर निकाल रहा है। कैमरे में कैद हुए चोर की पहचान के प्रयास भी लगातार जारी है और बहुत जल्द चोर को माल समेत पकड़ लिया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर