कोटा। जिले में एक नाबालिग (16) ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा मां की कैंसर से मौत के बाद पिछले 8 महीनों से तनाव में चल रही थी। कल ही 11वीं कक्षा का रिजल्ट भी आया जिसमें वह फर्स्ट डिवीजन पास हुई। इससे पहले भी वो सुसाइड की कोशिश कर चुकी थी। घटना शहर के आर पुरम थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुरम इलाके की है। आरके पुरम थाना पुलिस ने शव को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया। पोस्टमॉर्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया। आरके पुरम थाना एएसआई ब्रजराज सिंह ने बताया कि श्रीनाथपुरम इलाके में एक नाबालिग छात्रा (16) ने कल शाम अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। 8 महीने पहले इसकी मां की कैंसर से मौत हुई थी तभी से तनाव में चल रही थी। परिजनों ने बताया था कि पहले भी यह दो से तीन बार सुसाइड जैसे कदम उठा चुकी है। एएसआई ब्रजराज सिंह ने बताया कि घर पर पिता और तीन बहने थी जिनमें सबसे छोटी नाबालिग छात्रा थी। सुसाइड के समय भी सभी घर पर थे लेकिन इसने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm

मां की मौत से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, परिवार बोला- पहले भी कर चुकी थी कोशिश


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान