सीकर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मध्यप्रदेश निवासी वीरसिंह उनकी बेटी को जबरन अपने कमरे में ले गया, जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी। एक अन्य घटना में दांतारामगढ़ इलाके से एक 25 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी 15 मई की सुबह लगभग 10:30 बजे घर से कहीं चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
नाबालिग लड़की से रेप, विरोध करने पर धमकाया, पुलिस जांच में जुटी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

