टोंक। पीपलू थाना क्षेत्र में मोहनाबाद ढाणी के पास एक युवक की बिजली के पोल से गिरने से मौत हो गई। घटना शनिवार मध्य रात की है। पुलिस के पास मध्य रात बाद करीब सवा बारह बजे इस दुर्घटना की सूचना आई थी। मृतक युवक को उसके साथी ही अपने साधनों से लाकर पीपलू अस्पताल में भर्ती कराया था। जिस बिजली की लाइन से युवक गिरा है वह नई डाली जा रही है। अभी इसका कार्य जारी है। उसमें बिजली सप्लाई शुरू नहीं की गई है। ऐसे में यह युवक किस उद्देश्य से इस लाइन के पोल पर चढ़ा था, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक युवक जयपुर जिले के रेनवाल मांझी निवासी दिनेश मीणा (24) पुत्र बाबू लाल मीणा है। पीपलू थाना अधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि मृतक युवक के साथ छह सात युवक और भी थे, वे भी यहां आकर पोल पर चढ़ने का कारण नहीं बता रहे हैं। ये युवक चोरी करने की नीयत से आए थे या फिर अन्य कारण से घटना स्थल आए थे, यह जांच के बाद पता लगेगा। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने एमआईयू यूनिट को बुलाकर मौका मुआयना करवाया है। पीपलू थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि इस मामले मृतक के परिजनों से बातचीत हुई है। उसमें सामने आया कि मृतक दिनेश मीणा (24) बिना बताए अपने साथियों के साथ घर से शनिवार को निकला था। वह यहां क्यों आया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। दिनेश अविवाहित था।वह प्राइवेट काम करता था। उसके एक भाई की पहले दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पिता निजी बस चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस मौके बोरखंडीकला प्रशासक रामलाल मीणा, मानसिंह मीणा, छोटूलाल मीणा रानोली सहित अन्य उपस्थित रहे। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि मृतक समेत छह अन्य युवक पिकअप और एक बाइक से बीती रात घटना स्थल आए थे। यह युवक पोल से गिरा तो दो दोस्त दिनेश मीणा को बाइक पर लेकर अस्पताल पहुंचे और कहा कि यह एक्सीडेंट में घायल हो गया। उसे भर्ती कर लिया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई । फिर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में उसके दोस्तों से जानकारी ली तो उनके बताए घटनाक्रम पर संदेह हुआ। फिर थोड़ा सख्ती से पूछा तो सच बता दिया । उन्होंने बता दिया कि दिनेश पोल से गिरा है । मृतक के साथ उसका चचेरा भाई और दोस्त थे। दोस्तों में एक भरतपुर जिले का और बाकी उसके गांव के आसपास के थे।