टोंक। मेहंदवास थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल और पांच कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक कार भी जब्त की गई। यह कार्रवाई मेहंदवास थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल श्योजीराम, कांस्टेबल हरीश, महेन्द्र और चालक नंदकिशोर ने गश्त के दौरान जयपुर-कोटा नेशनल हाइवे 52 पर की है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मैं मय जाप्ते के जयपुर-कोटा फोरलेन पर शनिवार देर रात को गश्त कर रहा था। इस दौरान एनएच 52 पर दाखिया कट के पास एक कार में तीन युवक संदिग्ध हालत में बैठे मिले। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम सोमेन्द्र सांसी (19), नरेन्द्र गुर्जर (28) और नन्दराम गुर्जर (24) बताए। तीनों मेहंदवास थाना क्षेत्र के अलीपुरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनकी कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड से एक अवैध पिस्टल और पांच कारतूस मिले। पुलिस ने हथियार और कार को जब्त कर लिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पिस्टल, कारतूस आदि के बारे में पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

पिस्टल और कारतूस के साथ 3 युवक गिरफ्तार; जयपुर-कोटा फोरलेन पर संदिग्ध अवस्था में मिले
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

