सीकर। जिले के खंडेला थाना इलाके में बीती रात ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक का शव खंडेला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। खंडेला थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव के अनुसार घटना थाना इलाके में कांवट और श्रीमाधोपुर के बीच हुई। जहां रात करीब 2 बजे के लगभग ट्रेन से युवक कट गया। रेलवे स्टाफ उसके शव को कांवट स्टेशन पर लेकर गया। जहां से उसे खंडेला हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है। थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव के अनुसार मृतक के पास कोई भी आईडी प्रूफ और मोबाइल फोन नहीं मिला है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच लगती है। फिलहाल मृतक की पहचान के लिए प्रयास जारी है।