डूंगरपुर। जिले में कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया। कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने सागवाड़ा नगर पालिका के कांग्रेस उपाध्यक्ष को पट्टा प्रकरण में निलंबित कर दिया। वहीं पार्षद आशीष गांधी को नगर पालिका अध्यक्ष बना दिया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार और एआईसीसी सदस्य दिनेश खोडनिया के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आशीष गांधी ने झूठे शपथ पत्र से कच्ची बस्ती में अपने और परिवार के नाम 6 पट्टे लिए हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से मिले पत्र के बाद सागवाड़ा नगर पालिका के ईओ ने मामले की जांच की। जांच में गांधी और उनके परिवार द्वारा गलत तरीके से पट्टे लेने का खुलासा हुआ। नगर पालिका ईओ ने 10 अप्रैल को अपनी जांच रिपोर्ट भेज दी है। कांग्रेस ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी 6 पट्टों को निरस्त करने की मांग की है। साथ ही आशीष गांधी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की भी मांग की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़
Ways to Invest in American Companies
September 1, 2025
9:12 pm
How Market Cap Shapes Risk and Return
September 1, 2025
9:11 pm
Investing in IPO Stocks
September 1, 2025
9:07 pm
How Newcomers Enter the American Market
September 1, 2025
9:06 pm

सागवाड़ा नगर पालिका में पट्टा विवाद; कांग्रेस का आरोप- पार्षद ने फर्जी शपथ पत्र से लिए 6 पट्टे, फिर भी बना दिया अध्यक्ष


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान