दौसा। जिले में पत्थर और बजरी का अवैध परिवहन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, लेकिन खनन विभाग और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे हादसे हो रहे हैं। यहां खान भांकरी स्थित रेलवे पुलिया पर सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार चाचा-भतीजा घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि खान भांकरी स्थित रेलवे पुलिया पर बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में अलवर जिले के रैणी क्षेत्र के हाथोज निवासी रूपनारायण बैरवा और उसका चाचा अशोक बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जिला मुख्यालय से जुड़ा खान भांकरी रोड अवैध खनन करने वालों के लिए सबसे मुफीद रास्ता बना हुआ है। इस सड़क मार्ग से कुंडल, रामबास, तीतरवाड़ा, बगड़ेडा, गुढ़ाकटला व आसपास के इलाके से बजरी व पत्थरों का अवैध खनन कर बेरोकटोक परिवहन किया जाता है। खास बात यह है कि खान भांकरी रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में ही खनन विभाग के एमई और वन विभाग का ऑफिस स्थित है, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। यहां शनिवार को भी बजरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से खोहरा कलां निवासी बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था।