सिरोही। रेवानाथ दशनाम जूना अखाड़ा सिरोही के पुज्य महंत 1008 लेहरभारती महाराज के सानिध्य में भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय महोत्सव के अन्तिम दिवस दिनांक 18 मर्ई 2025 रविवार को शुभ मुहूर्त में मंदिर के गर्भगृह में भगवान लक्ष्मीनारायण की मूर्तियां प्राण प्रतिष्ठा होने एवं फलेचुदंडी के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम संपन्न।
मंदिर के गर्भगृह में लक्ष्मीनारायण भगवान के वैदिक मंत्रों के साथ विराजमान होने पर देवनगरी सिरोही में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने पधारें हजारों तपस्वी साधु संत मठाधीश एवं सनातन धर्म प्रेमियों का जनसैलाब साक्षी बना प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में दूर दराज के प्रदेशों जिलों से हजारों की संख्या में अखाड़ों के मठाधीश महामण्डेश्वर तपस्वी साधु संतों महापुरुषों के देवनगरी की धरा पर देवताओं के चरण कमलों से देवनगरी सिरोही के धर्म प्रेमी भक्तगण आर्शीवाद पाकर धन्य हुए।
भगवान लक्ष्मीनारायण की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णता पर पुराने बस स्टैंड (रोड़वेज) भवन के अलग अलग जगहों पर साधु संतों महापुरुषों के महाप्रसादी के साथ धर्म प्रेमियों के लिए फलेचुदंडी महाप्रसादी ग्रहण करने के लिए अखाड़ा कमेटी की और से सुन्दर व्यवस्था की गई जंहा हजारों की तादाद में महिला पुरूष बच्चे भक्तगणो ने महाप्रसाद ग्रहण किया। पुराने बस स्टैंड रोड़वेज भवन पर आयोजित फलेचुदंडी महाप्रसादी में भारी तादाद में भक्तगणो का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों के भारी जनसैलाब के आवागमन में सड़क पर यातायात व्यवस्था भी बार बार प्रभावित होती रही जहां मुस्तैद पुलिस के अधिकारी जवान जाम से निजात बार बार दिलाते नज़र आये।
भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तिम दिन एक साथ हजारों की संख्या में देवनगरी में तपस्वी साधु संतों के दर्शन हर किसी को आनंदित कर रहे थे। रेवानाथ दशनाम जूना अखाड़ा के मंहत लेहरभारती महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में सनातन धर्म समाज के हर भक्तगण ने स्वेच्छिक सेवा कर महाराज के निर्देशानुसार महोत्सव कार्यक्रम को सफल संम्पन्न करने में अपना सहयोग दिया।