डूंगरपुर। वरदा थाना क्षेत्र के लोलकपुर गांव के जंगल में एक दर्रे में पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटके हुए मिले। दोनों प्रेमी युगल एक गांव ओर एक ही गोत्र के हैं। घटना के बाद लोग इकट्ठे हो गए। दोनों के शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डूंगरपुर जिले के वरदा थाने के हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार ने बताया कि लोलकपुर गांव निवासी अर्जुनलाल रोत ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी तनीषा 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी। रविवार को गांव में शादी का कार्यक्रम था। सोमवार सुबह सूचना मिली कि गांव के जंगल में एक दर्रे में तनीषा और गांव के ही अशोक रोत (18) का शव एक साथ पेड़ से एक ही रस्सी से लटके हुए हैं। सूचना पर तनिषा और अशोक के परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को पेड़ से लगे फंदे से नीचे उतारा। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने दोनो शवों को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। दोनों प्रेमी युगल एक ही गांव और एक ही गोत्र के थे। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

जंगल में पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस जांच में जुटी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
