डूंगरपुर। जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के लोडवाड़ा वजेला फला में एक एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई। बारात से लौटकर आए युवक को रिवर्स कार ने चपेट में ले लिया। गंभीर घायल युवक को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। रामसागडा थाने के हेड कॉन्स्टेबल विद्याशंकर ने बताया कि हाजा पुत्र वेला पदमात ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की गांव के प्रवीण ननोमा की बारात में गए थे। बारात से वापस लौटकर गांव आ गए थे। उसका पुत्र कचरू बारात से आकर रोड के साइड में एक दुकान के पास बैठा हुआ था। उसी समय एक स्विफ्ट कार के चालक ने रिवर्स लेते समय उसके बेटे को चपेट में ले लिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। उसे गामड़ी अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे रेफर कर दिया। डूंगरपुर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने बेटे कचरू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ एक्सीडेंट के केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

रिवर्स ले रही कार ने युवक को कुचला, मौत; पिता ने ड्राइवर के खिलाफ दर्ज कराया मामला
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

