धौलपुर। जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के जागीरपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की पहचान नीतू बघेल (20) के रूप में हुई है। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नीतू ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नीतू की शादी सात महीने पहले पवन बघेल से हुई थी। परिवार ने अपनी क्षमता से अधिक दहेज दिया था। इसके बावजूद नीतू को और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था। सोमवार सुबह करीब 9 बजे नीतू के ससुर ने फोन कर मौत की सूचना दी। जब परिजन ससुराल पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। सभी घरों में ताले लगे हुए थे। कोलारी थाना प्रभारी हरेंद्र गुर्जर ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत; परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
