हनुमानगढ़। जिले में आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड की हनुमानगढ़ शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा कंपनी व ग्राहकों के साथ 88,233 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी बलजीत सिंह ने 16 ग्राहकों से लोन की किश्तें वसूली कर उन्हें कंपनी के खाते में जमा करने की बजाय स्वयं के खाते में डाल लिया। जंक्शन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई कृष्ण सारस्वत ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। एएसआई कृष्ण सारस्वत ने बताया की शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने 23 जून 2024 को हनुमानगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया गया कि बलजीत सिंह पुत्र स्व. श्टीका सिंह, निवासी वार्ड 19, तलवाड़ा झील, हनुमानगढ़, शाखा में क्रेडिट ऑफिसर के रूप में कार्यरत था। उसका काम लोन की किश्तों की वसूली और ग्राहकों से संपर्क करना था।
मार्च 2024 से मई 2024 के बीच आरोपी ने 16 महिला ग्राहकों से कुल 88,233 रुपए की राशि वसूल की। इनमें से कुछ राशि उसने फोन-पे के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त की और कुछ राशि नकद में, लेकिन यह रकम नियमानुसार कंपनी के बैंक खाते में जमा करने के बजाय आरोपी ने बेईमानी से स्वयं के उपयोग में ले ली। जब आंतरिक ऑडिट में गड़बड़ी सामने आई, तो आरोपी से बार-बार संपर्क करने के प्रयास किए गए। आरोपी ने शुरू में बहाने बनाए, फिर मोबाइल बंद कर लिया और फरार हो गया। ग्राहकों के लिखित बयानों और डिजिटल पेमेंट के स्क्रीनशॉट के आधार पर कंपनी ने पुलिस में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को धारा 420, 406, 409 और 418 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। जंक्शन पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को दो दिन के पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। इस दौरान पुलिस ठगी की गई राशि को बरामद करने का प्रयास करेगी।