करौली। जिले के मंडरायल थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। मंडरायल के होरियापाड़ा निवासी मोहर सिंह और उनकी पत्नी वेदवती बाइक से रांचौली गांव जा रहे थे। राचौली मार्ग पर दरगमा के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना से आक्रोशित परिजन आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। गंभीर रूप से घायल दंपती को पहले मंडरायल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल करौली रेफर किया गया। इलाज के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक दंपती किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे।
सोमवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने कहा कि जब तक ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे पोस्टमॉर्टम की अनुमति नहीं देंगे। मंडरायल थाना प्रभारी रामचंद्र रावत परिजनों को समझा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से वाहन और चालक की पहचान कर रही है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। लोगों में तेज रफ्तार वाहनों के प्रति आक्रोश है। मोहर सिंह (35) तेल मिल चलाते थे। उनके तीन बच्चे हैं – दो बेटियां और एक बेटा। मृतकों के शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखे हैं।