अजमेर। जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में विमंदित महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने घर में घुसकर महिला से रेप किया और फरार हो गया। महिला का पति घर पहुंचा, तब पीड़िता ने अपने पति को इशारों में घटना की जानकारी दी थी। पति की रिपोर्ट पर पीसांगन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया- थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वह खेत पर काम के लिए घर से निकल गया था। उसकी पत्नी घर पर थी, जो कि बोलने और सुनने में असमर्थ है। जब वह घर पहुंचा। तब पत्नी ने इशारों में बताया कि एक व्यक्ति घर में आया और उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। महिला के पति ने थाने पर शिकायत दी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया- आरोपी ने घर के बाहर खेल रही महिला के बच्चे को भी सामान लेने के लिए भेज दिया था। बाद में घर में घुसकर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर घर के आस-पास लगे सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। महिला के ओर से जो इशारे किए जा रहे हैं, इसे लेकर विशेषज्ञ को साथ में जोड़कर जानकारी जुताई जा रही है। मामले में नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

विमंदित महिला से रेप; पति को इशारों में आपबीती बताई, आरोपी ने घर में घुसकर वारदात की
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

