Explore

Search

August 2, 2025 10:03 pm


तिरंगा रैली व उपमुख्यमंत्री के भीलवाड़ा शिरकत से पहले कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमी, माॅकड्रिल निकला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। आज सुबह मिली जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने का आया एक फ्रोड ई मेल से कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा तफरी मच गई। बम की सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करावा और चारों तरफ से कलेक्ट्रट को सीज किया गया। बम की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और कलेक्ट्रेट परिसर की तलाशी ली गई व साथ ही लोगों को कलेक्ट्रेट में नहीं जाने दिया।

व्हीं आज शाम को सैनिकों के सम्मान में तिरंगा रैली निकाली जाएगी और रैली में राजस्थान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शिरकत करेंगे। उससे पहले कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सांसद दामोदर अग्रवाल को सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि यह एक माॅकड्रिल था जोकि पुलिस जवानों व जिले के अधिकारियों की गुणवक्ता व सजगता के चलते यह माॅकड्रिल का आयोजन किया गया। जिससे भीलवाड़ा की जनता को डरने की जरूरत नहीं हैं। जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर