पोखरण। खेत में खेलते समय ढाई साल का मासूम गड्ढे में गिरा, जिसके बाद मिट्टी ढहने से नीचे दब गया। परिजन पूरे दिन उसे खेत व आसपास में तलाशते रहे। संदेश होने पर जब ट्रैक्टर से मिट्टी हटाई गई तो रात में बच्चे का शव मिला। घटना पोकरण क्षेत्र के फलसुंड थाना अंतर्गत बांधेवा के देवपालपुरा गांव में सोमवार को हुई। फलसुंड थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि सादाराम का ढाई साल का बेटा मोटाराम सोमवार सुबह अपने परिजनों के साथ खेत में गया था। परिजन ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे, वहीं मासूम खेत में खेल रहा था। दोपहर के समय खेलते-खेलते वह खेत में बने एक गड्ढे में जा गिरा और ऊपर से मिट्टी खिसकने के कारण वह दब गया। परिजनों को हादसे की भनक तक नहीं लगी। काफी देर तक जब बच्चा नजर नहीं आया, तो उसकी तलाश शुरू की गई। संदेह होने पर आसपास की मिट्टी हटाने का प्रयास किया गया और तुरंत पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फलसुंड पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। ट्रैक्टर की मदद से मिट्टी हटाने का कार्य देर शाम तक चला। आखिरकार रात करीब 8 बजे मासूम का शव बाहर निकाला गया। शव को फलसुंड अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

खेत में खेलते समय मिट्टी में दबा मासूम, मौत; दिनभर तलाश करते रहे परिजन, रात को मिट्टी हटाने पर मिला शव


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान