जोधपुर। जोधपुर-नागौर हाई-वे पर मंगलवार दोपहर एक रोडवेज बस और गलत दिशा में आए ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इन्हें जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। करवड़ पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर के समय नागौर डिपो की रोडवेज बस जोधपुर से नागौर की तरफ जा रही थी। अभी यह बस जोधपुर-नागौर हाई-वे पर गंगाराम प्याऊ इलाके में पहुंची ही थी, तभी करीब साढ़े बारह से बजे के आसपास सामने से रॉन्ग साइड से आए एक ट्रेलर की बस से भिड़ंत हो गई। इससे बस में यात्रियों की चीखें गूंजने लगी। आसपास लोग तत्काल ही उधर दौड़े और बस में सवार यात्रियों को मशक्कत कर बाहर निकाला। बाद में इन्हें एंबुलेंस व अन्य गाड़ियों से मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर डीसीपी (ईस्ट) आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में एडीसीपी (ईस्ट) वीरेंद्रसिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और क्रेन बुलवाकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाई-वे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेलर गलत दिशा में आ रहा था और प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा इसके चालक के शराब के नशे में होना बताया जा रहा है। हालांकि, चालक के पकड़े जाने पर ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। हादसे की पूर्व सूचना के चलते एमडीएम अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित सहित अन्य डॉक्टर्स की टीम ट्रोमा सेंटर में तैयार रही। इसके बाद यहां लाए गए घायलों को तत्काल ही उपचार देना शुरू किया गया। डॉ. राजपुरोहित ने बताया कि अब तक अस्पताल लाए गए घायलों में वीरेंद्र (50), जितेंद्र (25), इश्तियाक अहमद (46), यास्मीन (40), किस्तूर राम (60), झूमरू देवी (45), प्रियंका (20), जसोदा (65), नरेंद्र (43), भगवान राम (45), पप्पूदेवी (44) और पोकरराम (57) के साथ एक अन्य शामिल हैं। फिलहाल, इन सभी का उपचार किया जा रहा है।