Explore

Search

July 31, 2025 8:36 pm


कपड़ों की दुकान में लगी आग, फर्नीचर और अन्य सामान भी जलकर राख; लाखों के नुकसान का अनुमान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। जिले में भीषण गर्मी के चलते आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिले में मुख्य मार्किट में आज दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र की विनोबा बस्ती में दुर्गा मंदिर और गुरुद्वारे के पास एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से पहले बिजली के तारों में स्पार्किंग हुई। इसके तुरंत बाद दुकान से धुआं उठता दिखा। शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग ने रेडीमेड कपड़ों की दुकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में रखे कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान पूरी तरह जल गए। आग लगते ही आसपास के दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, पास की दो दुकानों को हल्का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि गर्मी में बिजली के उपकरण और ट्रांसफॉर्मर गर्म हो जाते हैं। इससे शॉर्ट सर्किट की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि गर्मी में बिजली के कनेक्शन, वायरिंग और उपकरणों की नियमित जांच करवाएं। फिलहाल आग लगने की जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिक को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर