फतेहाबाद। जिले की सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में वांछित अपराधी और नशा सप्लायर को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जोधपुर के मीरा नगर स्थित आश्रम झाला मंडी निवासी बंसी के रूप में हुई है। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 14 मई को सीआईए फतेहाबाद की टीम ने एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में अहरवां रोड, शेखुपुर सोत्र क्षेत्र से एक आरोपी गांव शेखुपुर सोत्र निवासी सुखा उर्फ काका को काबू किया था। उसके कब्जे से एक किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसे यह नशीला पदार्थ सप्लायर बंसी से प्राप्त हुआ था। इस अहम सुराग के आधार पर जांच अधिकारी एएसआई अजीत सिंह ने बंसी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की। आरोपी बंसी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान उससे विस्तृत पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क से जुड़ी और जानकारी जुटाई जाएगी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी बंसी एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित व घोषित अपराधी (PO) है। बंसी पर पहले से 7 केस दर्ज हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
सुल्तानपुर से कोटा आ रही बस पलटी, शराबी बाइक सवार को बचाते हुए हुआ हादसा
June 23, 2025
3:24 pm
युवती का अपहरण कर रेप करने का आरोपी गिरफ्तार, टोंक से पकड़ा
June 23, 2025
3:22 pm
अपहृत नाबालिग गुजरात से बरामद, अहमदाबाद के मारिया पार्क में मिली
June 23, 2025
3:20 pm

फतेहाबाद पुलिस ने जोधपुर से पकड़ा नशा सप्लायर; साथी से पूछताछ के बाद किया काबू, 5 दिन के रिमांड पर


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान