डूंगरपुर। जिले में बाणा बस स्टैंड के पास प्रेम गार्डन होटल के सामने दो बाइक की भिड़ंत में 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना 19 मई की रात करीब 9:30 बजे की है। मृतक की पहचान कपिल पुत्र राजूडा मनजी डामोर के रूप में हुई है। हादसे के समय कपिल अपने चचेरे भाई राकेश के साथ बाइक से बूघराृ गांव से इंगरपुर की ओर जा रहा था। दूसरी बाइक इंगरपुर की तरफ से तेज गति में आ रही थी। ड्राइवर की लापरवाही के कारण दोनों बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गिर गए। घटना में कपिल को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान कपिल की मौत हो गई। राकेश के दोनों हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं। मृतक के पिता राजूडा मनजी डामोर ने दूसरी बाइक के सवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

दो बाइक की भिड़ंत में किशोर की मौत; बस स्टैंड के पास हादसा, मृतक के पिता ने की कार्रवाई की मांग
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
