जैसलमेर। जिले के लाठी थाना इलाके के सोढाकोर गांव के पास बीती रात बाइक व पिकअप गाड़ी की टक्कर में बाइक सवार चाचा-भतीजा दोनों की मौत हो गई। चाचा महताब सिंह (34) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं भतीजे लक्ष्मण सिंह (8) की जोधपुर रेफर के दौरान देचू के पास मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। वहीं मृतक महताब सिंह के भाई नरपत सिंह ने लाठी थाना में गाडी के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। हालांकि टक्कर के बाद गाड़ी ड्राइवर ही घायलों को हॉस्पिटल लेकर आया था। लाठी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। लाठी थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव ने बताया- मंगलवार रात को मेहताबसिंह पुत्र मोहनसिंह निवासी चांधन अपने भतीजे लक्ष्मणसिंह पुत्र नरपतसिंह के साथ सोढ़ाकोर में लकड़ी का काम करके चांधन आ रहे थे। इस दौरान सोढ़ाकोर गांव के पास हाईवे पर बाइक को तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। चाचा-भतीजा बाइक से दूर जाकर गिरे। चाचा मेहताबसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। लक्ष्मणसिंह गंभीर रूप से घायल हुआ। गाड़ी ड्राइवर ने घायल को लाठी हॉस्पिटल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लक्ष्मण सिंह को जोधपुर रेफर किया/ मगर बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर लाठी थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव, सहायक उप निरीक्षक किशन सिंह भाटी, इंदिरा राम, प्रदीप कुमार, कैलाश मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पिकअप और बाइक को जब्त कर लिया। हादसे के बाद पिकअप चालक ने ही घायल को अस्पताल पहुंचाया। मृतक महताब सिंह के भाई नरपत सिंह द्वारा लाठी थाने में हादसे का मुक़दमा दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार महताब सिंह चांधन गांव का निवासी था व कारपेंटर का काम करता था। मंगलवार को वो सोढ़ाकोर निवासी अपनी बहन के यहां दरवाजे लगाने का काम करने गया था। रात को वापस लौटे समय वो अपने भतीजे को भी वहां से गांव लेकर रवाना हुआ। मगर सोढ़ाकोर से निकलते ही हाइवे पर उसकी बाइक की टक्कर जैसलमेर से आ रही पिकअप गाडी से हो गई।