जैसलमेर। जिले के सांगड़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन सपोलिया के तहत एक तस्कर को 9.869 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई बगडूराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भीखसर निवासी हरिसिंह (55) को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने सभी थानाधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
सब इंस्पेक्टर बगडूराम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हरिसिंह पुत्र आईदान सिंह को पकड़ा गया। पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के संबंध में पूछताछ कर रही है। SP सुधीर चौधरी के निर्देशों की पालना में पुलिस थाना सांगड़ की टीम द्वारा हरीसिंह पुत्र आईदान सिंह, निवासी भीखसर, पुलिस थाना सांगड़ को पकड़ा गया। उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 9.869 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर उसको गिरफ्तार किया गया। NDPS एक्ट के के तहत पुलिस थाना सांगड़ में मामला दर्ज किया गया। हरिसिंह से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ व जांच जारी है।