सुमेरपुर। माली समाज नवयुवक मंडल द्वारा आगामी 22 जून को चतुर्थ प्रतिभावान सम्मान समारोह पंच परगना चतुर्थ प्रतिमान सम्मान समारोह का आयोजन को लेकर रविवार को माली समाज नवयुवक मंडल की बैठक माली समाज अध्यक्ष खीमाराम देवड़ा के नेतृत्व वह माली समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष हिम्मत गहलोत के अध्यक्षता में आयोजित की गई सरक्षक मीठालाल देवड़ा व महेश परिहार बैठक माली समाज नवयुवक मंडल प्रचार मंत्री दीपक गोयल ने बताया कि रविवार को मलेश्वर महादेव मंदिर चौधरी कॉलोनी में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 22 जून को लिखमीदास शिक्षण संस्थान सुमेरपुर टाउन हॉल के सामने कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई जिसमें पंच परगना गांव के विद्यार्थियों का प्रतिभावन सम्मान समारोह में कुंडल परगना शिवगंज परगना सताइस परगना आठ गांव वह बाहरी परगना के पांच परगनाओं के विद्यार्थियों का सम्मान होगा। कार्यक्रम का आयोजन साधु संतों के सानिध्य में किया जाएगा सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होगा 9:00 से 12:00 तक चलेगा 12:00 विद्यार्थी सम्मान समारोह लिखमीदास शिक्षण संस्थान टाउन हॉल के सामने होगा। बैठक में उपस्थित रहे भरत देवड़ा उत्तम देवड़ा कांतिलाल देवड़ा श्रवण देवड़ा एडवोकेट जयंतीलाल माली सुकन राज दीपक गोयल अशोक गहलोत रमेश देवड़ा जगदीश देवड़ा सुरेश देवड़ा रमेश परिहार ललित परिहार सुरेश देवड़ा रमेश देवड़ा भीखाराम शंकर माली जयेश देवड़ा सहित माली समाज नवयुवक मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm
माली समाज सुमेरपुर का पंच परगना चतुर्थ प्रतिभावान सम्मान समारोह 22 जून को


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान