शिवगंजl पवेलियन मैदान मे आयोजित तीन टी -20 मैचो की श्रंखाला मे आज प्रथम मैच मयूर क्रिकेट अकेडमी शिवगंज ने 8 विकेट से विजेता रहाl मयूर क्रिकेट अकेडमी के कोच नरेंद्र परिहार उर्फ़ नंदू ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए फालना व मयूर क्रिकेट अकेडमी के बीच तीन टी 20 मैचों की श्रृंखला का आयोजन किया गया है जिसमे पहला मैच शिवगंज पवेलियन मे खेला गया दूसरा मैच एस पी यू कॉलेज ग्राउंड फालना मे खेला जायेगा और तीसरा पुनः शिवगंज मे होगाl आज पहले मैच मे शिवगंज विजेता रहीl मयूर क्रिकेट अकेडमी के कोच सुरेश कच्छवाह ने बताया कि आज शिवगंज पवेलियन ग्राउंड में आयोजित मैच का टॉच सिरोही जिला क्रिकेट संध के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने करवाया जिसमे मयूर क्रिकेट अकेडमी ने टॉच जीत कर पहले गेन्दबाजी चुनी भारत क्रिकेट अकेडमी फालना ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 7 विकेट खो कर 155 रन बनाये जिसमे युवराज सिंह राणावत ने सर्वाधिक 49 रन बनाये मयूर क्रिकेट अकेडमी शिवगंज को जीत के लिए 156 का लक्ष्य दिया गयाl मयूर क्रिकेट अकेडमी के कप्तान जितेन भाटी व प्रथम सोनी सलामी बल्लेबाजी के रूप मे मैदान मे उतरे दोनों बल्लेबाजो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 145 रन की साझेदारी की लेकिन 65 रन के निजी स्कोर पर प्रथम सोनी रन आउट हो गयाl जिसके बाद जितेन का साथ देने गया दीक्षित गेहलोत ने पहली गेंद मे 4 रन और दूसरी गेंद मे कैच आउट हो गया फिर हनी माली जितेन भाटी का साथ देने गया और जितेन भाटी के नाबाद 69 रन की बदौलत टीम ने 18 ओवर और 4 गेंद मे ही अपना लक्ष्य हासिल कर दियाl
मैच मे नाबाद 69 रन और गेन्दबाजी मे 4 ओवर मे 3 विकेट झटकने पर जितेन भाटी को प्लेयर ऑफ़ दा मैच के ख़िताब से नवाजा गयाl मैच के अंत मे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए सिरोही जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, पूर्व पार्षद प्रकाश भाटी, पूर्व क्रिकेटर योगेश सोनी और मयूर क्रिकेट अकेडमी से जब्बर सिंह बेडा समाज सेवी व खेल प्रेमी जिग्नेश गेहलोत सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहेl जिग्नेश गेहलोत द्वारा खिलाड़ियों के लिए केले की व्यवस्था की गईl जिसके के लिए सिरोही जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी सहित सभी ने उनका आभार व्यक्त कियाl राजेंद्र सोलकी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट एक अनिश्चिता का खेल है जब तक अंतिम गेंद नहीं डाली जाती तब तक कोई कुछ नहीं कह सकता की मैच का परिणाम किया होगाl खेल को खेल की भावना से खेल और सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूंl