हनुमानगढ़। जिले में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे दो लोगों ने एक घर में घुसकर सो रहे युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान शहनाज (20) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित की मां हलीमा ने बताया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे उनका बेटा शहनाज काम से घर लौट रहा था। लखूवाली बस अड्डे के पास सद्दाम उर्फ नालीवाला और जीमा ने उससे मारपीट करने की कोशिश की। शहनाज किसी तरह वहां से बच निकला। इसके बाद सद्दाम और जीमा सुबह 4 बजे शहनाज के घर पहुंचे। दोनों ने घर में घुसकर सो रहे शहनाज के सिर और पैर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में शहनाज को गंभीर चोटें आईं। परिजनों के जागने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन घायल शहनाज को राजकीय जिला चिकित्सालय ले गए। पुलिस ने हलीमा की शिकायत पर सद्दाम उर्फ नालीवाला और जीमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़
IPO Explained Simply
August 30, 2025
2:15 am
Stock Market Sectors Explained
August 30, 2025
2:05 am
Understanding Different Stock Sectors
August 30, 2025
1:53 am
ETF Investing Explained
August 30, 2025
1:50 am

घर में घुसकर सोते युवक पर दो लोगों ने कुल्हाड़ी से किए वार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान