जयपुर। जिले में परिचित युवक के एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने आरोपी परिचित घर आया था। धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। शिप्रापथ थाने में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (शिप्रापथ) राजेन्द्र गोदारा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- शिप्रापथ की रहने वाली 24 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत होती रहती थी। मिलने-जुलने के साथ ही आरोपी का घर पर आना-जाना था। आरोप है कि 15 मई को मिलने के बहाने आरोपी परिचित घर आया। घर पर अकेला पाकर धोखे से नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। बेहोशी की हालत में होने पर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। होश आने पर विरोध करने पर डराया-धमकाया। हिम्मत कर पीड़िता ने शिप्रापथ थाने में आरोपी परिचित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
परिचित ने किया युवती से रेप, धोखे से नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

