बाड़मेर। जिले की नागाणा पुलिस ने मारपीट के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में उपयोग में ली गई बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 20 मई को पीड़ित बाबूलाल पुत्र चेतनराम निवासी सर का पार बांदरा पुलिस थाना नागणा ने पर्चा बयान लिए गए। जिसमें बताया कि एमपीटी गेट नंबर 3 से ऐश्वर्या वेलपेड नंबर 02 जा रहा था। बीच रास्ते में ओमप्रकाश व जोगाराम व दो अन्य ने मेरा रास्ता रोककर मुझे रुकवाकर मेरे साथ लोहे के सरियों व थापों-मुक्कों से मारपीट की।
मारपीट करने से चोटें आने से बाड़मेर हॉस्पिटल में भर्ती है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। नागाणा थानाधिकारी जमील खान ने बताया- एसपी नरेंद्र सिंह मीना के निर्देश पर थाने के एएसआई दुर्ग सिंह मय टीम ने सूचना व तकनीकी मदद से आरोपियों को डिटेन किया गया। पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश पुत्र पेमाराम निवासी राउजी की ढाणी, काउ का खेड़ा पुलिस थाना नागाणा और जोगाराम पुत्र भैराराम निवासी चौरालिया नाडा कोशलु रागेश्वरी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना के उपयोग में ली गई बोलेरो गाडी को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।