करौली। जिले में बुधवार रात तेज अंधड़ और हल्की बारिश के दौरान मंडरायल स्थित 33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण जीएसएस के दोनों ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। सब-स्टेशन पर तैनात बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत मौके से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और करौली फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां और बिजली विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग की वजह से मंडरायल और आस पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। करौली से बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दौरान अंधड़ के कारण रोधई में स्थित एक अन्य जीएसएस पर विद्युत टॉवर झुक गए हैं। इससे वहां भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। विभागीय अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

बिजली सब-स्टेशन में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से दो ट्रांसफॉर्मर जले


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान