अलवर। दो दिन से लापता 11 साल के बच्चे का शव एक पुरानी हवेली में मिला। शव चादर से ढका था और आस-पास खून बिखरा था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। मामले की जानकारी पर बुधवार रात अलवर एसपी संजीव नैन, एएसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी और विधायक मांगेलाल मीणा मौके पर पहुंचे। बच्चे की हत्या से आक्रोशित ग्रामीण और परिजन धरने पर बैठ गए। जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। इसके बाद शव को देर रात रैणी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के झांकड़ा गांव की है। जानकारी अनुसार- 11 साल का मयंक सिंह उर्फ कान्हा के पिता लाखन सिंह ने 20 मई को राजगढ़ थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच गांव की एक सूनी हवेली में शव मिला। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

11 साल के बच्चे की हत्या; दो दिन से लापता था, गांव की पुरानी हवेली में मिला चादर ढका शव
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
