हनुमानगढ़। जिले में रात में ताले तोड़कर मार्बल उद्योग और मॉल से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर एसी, एलईडी, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरे का एनवीआर सहित अन्य सामान और करीब सवा चार लाख रुपए चोरी कर ले गए। साथ ही हार्ड डिस्क निकालकर कम्प्यूटर के सीपीयू को आग लगा दिया। सुबह मार्बल उद्योग और मॉल संचालक पिता-पुत्र प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो ताले टूटे देखकर चोरी का पता चला। रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार बनवारी लाल (71) पुत्र उदमीराम कुम्हार निवासी वार्ड 26, रावतसर ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रावतसर के पास चक 8 एएम में नोहर रोड पर रवि मार्बल उद्योग के नाम से व्यवसाय करता है। उसी स्थान पर ही स्मार्ट सिटी मॉल के नाम से उसका पुत्र रविन्द्र कुमार व्यवसाय करता है। मंगलवार की रात करीब 8 बजे वह और उसका बेटा रविन्द्र कुमार दोनों प्रतिष्ठान बंद कर और ताला लगाकर अपने घर आ गए।
बुधवार सुबह उसका पुत्र रविन्द्र कुमार अपने प्रतिष्ठान को खोलने के लिए गया तो देखा कि प्रतिष्ठान के ताले टूटे हुए थे। इसकी सूचना रविन्द्र कुमार ने उसे दी। उसने और उसके बेटे ने प्रतिष्ठान चैक किए तो स्मार्ट सिटी मॉल में लगा कम्प्यूटर का सीपीयू मॉल से बाहर जला हुआ पड़ा था। सीपीयू में लगी हार्ड डिस्क गायब थी। मॉल में लगे कैमरे का एनवीआर और लैपटॉप गायब था। मॉल में रखे 9 एसी, चार एलईडी और अन्य सामान, 2 लाख 25 हजार रुपए गायब थे। वहीं रवि मार्बल उद्योग में रखे 2 लाख 10 हजार रुपए गायब थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई बिरजु सिंह को सौंपी है।