भरतपुर। जिले की रूपवास नगर पालिका की व्यवस्था से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि नगर पालिका कस्बे में साफ सफाई पर कोई ध्यान दे रही है। जब लोग अपने कामों के लिए नगर पालिका आते हैं तो, वहां पर कोई अधिकारी नहीं मिलते। लोगों को अपने कामों के लिए बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है। प्रशांत बंसल ने बताया कि रूपवास नगर पालिका की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी है। जनता को अपने कामों के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। जब लोग अपने कामों के लिए आते हैं तो, नगर पालिका में न तो कोई अधिकारी मिलता है और न ही कोई कर्मचारी मिलता है। कोई सफाई को लेकर परेशान है तो, कोई अपने बिलों को लेकर परेशान हैं। पूरे कस्बे में जगह-जगह गंदगी है। अधिकारी नगर पालिका से गायब रहते हैं। कस्बे के बाजारों में बने शौचालयों की स्थिति बहुत ही खराब है। जो नगर पालिका के ठेकेदार हैं। उनका पेमेंट रुका हुआ है।
रघुवीर कुशवाहा ने बताया कि में नगर पालिका में ठेके का काम करता हूं। पिछले 2 साल से मेरा नगर पालिका में मेरा बिल अटका हुआ है। मैं कई दिनों से नगर पालिका के चक्कर काट रहा हूं। अधिकारी कोई न कोई बात कहकर मुझे टाल देते हैं। मेरा पेमेंट नहीं होने के कारण मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी जब आमजन नगर पालिका पहुंचे तो, नगर पालिका में कोई अधिकारी नहीं मिला।