जैसलमेर। जिले के अमरसागर गांव में बीती रात चोरों ने हाथ साफ करते हुए करीब 10 तोला सोना और 3 लाख रुपए चुरा लिए। सुबह जब घरवालों ने सामान बिखरा देखा तो होश उड़ गए। पीड़ित कमलकिशोर माली ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया और चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। पीड़ित कमलकिशोर ने बताया कि वो टैक्सी चलाता है और बरसों की मेहनत से उसने बेटी-बेटे की शादी के लिए पैसा और सोना इकठा किया था। रात को सोये हुए थे और चोर पीछे से संदूक तोड़कर सब लगाए। उन्होंने पुलिस से मदद कर जल्द से जल्द चोरों समेत उनका चोरी हुआ सामान और पैसा वापस दिलवाने की मांग की। कमलकिशोर माली ने बताया कि वे बीती रात घर में सो रहे थे। रात को चोर आए और घर में रखे लोहे के संदूक को तोड़ा। संदूक में सोना, पैसा आदि रखे थे। चोर वो सब सोना और पैसा लेकर फरार हो गए। उसने अपने बेटी और बेटे की शादी के लिए सोना और पैसा इकट्ठा किया था। चोरों ने 10 तोला सोना, करीब 10 लाख की कीमत का और 3 लाख रुपए घर के से चुरा लिए। शहर कोतवाल प्रेमदान ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

गरीब टैक्सी ड्राइवर के घर से 10 तोला सोना और 3 लाख रुपए की हुई चोरी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान